बिहार के अररिया जिले से मिड डे मील में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बिहार के अररिया जिले के जोगबानी नगर परिषद के अमौना माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील (Mid Day Meal) के खाने में सांफ मरा हुआ मिला है. 150 बच्चों ने ये खाना खाया था. मीड मील में सांप मिलने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इन बच्चों को आनन-फानन में कई बच्चों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया है.
स्कूल आए मासूम बच्चे पहुंच गए अस्पताल
फारबिसगंज के अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक रेशमा रजा ने प्रभात खबर को बताया कि लगभग एक सौ की संख्या में इलाज के लिए बच्चे अस्पताल पहुंच हैं. बच्चे अधिक डरे हुए थे. अस्पताल आए सभी बच्चे स्वस्थ हैं.
इस मामले में एसडीओ सुरेद्र कुमार अलबेला ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही फौरन मेडिकल व प्रशासन की टीम घटनास्थल व अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गई. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसा फिर न हो.
उग्र हुई भीड़ स्कूल परिसर में घुस कर किया हंगामा
बच्चों को मीड डे मील में सांप (Snake In Mid Day Meal) मिलने की जानकारी मिलते ही बच्चों के अभिभावक और गांव वाले सैंकड़ों की संख्या में स्कूल पहुंत गए. इन्हीं में से कुछ असामाजिक तत्वों ने बांस से बने विद्यालय के गेट तोड़ डाली और विद्यालय केे भीतर प्रवेश कर के हो-हल्ला करने लगे. हालांकि, इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत किया.
यह भी पढ़ें: नए संसद भवन उद्धाटन पर बोले नीतीश, कहा- इतिहास बदलना चाहती है ये सरकार
Tags: #Middaymeal #Snakefoundatmiddaymeal #Biharnews