बिहार में बीपीएससी द्वारा लिए गए शिक्षक बहाली परीक्षा का आंसर शीट जारी कर दिया गया है. 24, 25 और 26 जुलाई को बिहार में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा हुई थी. इसमें बिहार समेत अलग-अलग राज्यों के लाखों कैंडिडेट शामिल हुए थे.
आंसर पत्र चेक करने के लिए आप बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं. आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि उत्तरों का मिलान वेबसाइट पर मौजूद प्रश्न पुस्तिका के जरिए सीरीज A से सीरीज E तक कर लें. यदि आपको किसी भी प्रश्न के उत्तर को लेकर आपत्ति है तो आप 5-7 सितंबर के बीच कंप्लेन जारी कर सकते हैं. यह कंप्लेन ऑनलाइन मोड में दर्ज करा सकते हैं. डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजी गई कोई आपत्ति को स्वीकार नहीं की जाएगी.
यहां आपको बता दें, बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास करनेवाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए साढ़े आठ लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था. प्राथमिक शिक्षक के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए थे. रिक्तियों की कुल संख्या 1 लाख 70 हजार 461 है. लिखित परीक्षा के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. कक्षा 1-12 तक के अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षकों की बहाली हो रही. दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं रिजल्ट की जल्द घोषणा की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान का एशिया कप में होगा आमना-सामना
Tags: #BPSCTraining #BPSCAnswerKey #BPSCOfficialWebiste