Bihar: राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक के घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना, 40 लाख से अधिक संपत्ति लेकर भागे बदमाश

बिहार मेें अपराधियों के मनोबल बढ़ते ही जा रहे हैं. आज ही हमने आपको रेलवे स्टेशन के प्रांगण में हत्या की घटना बताई थी. वहीं अब एक और घटना सामने आ रही है जिसमें चोरों ने शिक्षक के घर को निशाना बनाया. ये शिक्षक कोई मामूली शिक्षक नहीं है बल्कि राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित शिक्षक है. लेकिन चोरों को इन सब से क्या मतलब. उन्होंने तो शिक्षक के घर को निशाना बनाया और 40 लाख से अधिक की संपत्ति चुराकर भाग निकले. 

40 लाख रुपये की ज्वेलरी और 3 लाख कैश की हुई चोरी 

दरअसल, मधुबनी टीओपी क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक दिवंगत उमेश सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. परिजनों के मुताबिक करीब 40 लाख रुपये की ज्वेलरी और तीन लाख कैश की चोरी हुई है. वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर भाग गए. 

खिड़की तोड़ कर अंदर आए थे चोर 

बता दें, चोक पीछे से खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर से रूम में घुसे और लॉकर में रखे सभी गहने और रुपये को लेकर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.  

यह भी पढ़ें: छपरा: बिहार में बढ़ता अपराध, स्टेशन परिसर के अंदर युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा

Tags: #BiharLatestNews #BiharNews