[el_shortcode id=”7623″]
बिहार में बुधवार की रात एक बड़ी ट्रेन हादसा (Train Accident Bihar) हो गई. दिल्ली केे आनंद विहार से निकलकर गुवाहाटी जा रही कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गई जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां थीं.
Bihar Train Accident: 42 लोग गंभीर रूप से घायल
बिहार केे बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार को यह हादसा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी. इस हादसे में करीब 6 लोगों की जानें चली गईं. वहीं 100 से अधिक लोग घायल हैं. इनमें 42 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
हादसे को लेकर CM नीतीश ने जानिए क्या कहा
वहीं इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब मीडिया ने सवाल-जवाब किया तो उन्होंने कहा कि यह तो केंद्र सरकार का मामला है. आगे उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इस हादसे की खबर हुई तब से वो इस पर ध्यान बनाए हुए हैं. राज्य सरकार और बिहार केे सभी अधिकारी काम में लगे हुए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वो अपनी ओर से मृतकों को मुआवजा देने की हर संभव प्रयास करेंगे.