पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर की स्थिति गंभीर है. बिहार केे कई छात्र भी हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे हुए हैं और दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द ही इस हालात से निकले. ऐसे तमाम छात्रों केे लिए एक अच्छी खबर आ रही है. संभावना है कि आज मंगलवार को मणिपुर से सभी बिहारी छात्रों को विशेष विमान के जरिए पटना लाया जा सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मणिपुर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों को पटना लाया जा रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई तरह के निर्देश भी दिए हैं.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली को यह निर्देश दिया है कि मणिपुर के फंसे बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार वापस लाने की व्यवस्था की जाए. इसके बाद मिशन कावेरी के तहत मणिपुर में फंसे बिहारी छात्रों को आज पटना लाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मणिपुर के तीन शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे छात्र को पटना लाया जा रहा है जिसमें केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, ट्रिपल आईआईटी मणिपुर, एनआईटी मणिपुर मुख्य रूप से शामिल है. मणिपुर में हिंसा के बाद कई राज्य अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने मे लगे हुए हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने वहां रहकर पढ़ाई कर रहे बिहारी छात्रों के लिए यह पहली की है.
यह भी पढ़ेें: ताजमहल देखने आए रशियन पर्यटक पर बंदरों ने किया हमला
टैग्स- #IIITManipur #ManipurNews #NITManipur #CMNitishKumar #ManipuNews #BiharNews #ManipurViolence