टीवीएस की नई नेकेड स्ट्रीटफाइटर अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) ने इंडियन मार्केट में तहलका मचा दिया है. बता दें, टीवीएस मोटर कंपनी ने थाइलैंड में अपाचे आरटीआर 310 को लॉन्च किया है. अब यह देश-विदेश में बिकेगा. आइए, आपको टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Highlights Of TVS Apache RTR 310
- थाइलैंड में अपाचे आरटीआर 310 को लॉन्च किया गया
- 17 इंच की व्हील और 5 राइडिंग मोड्स है
- 6 स्पीड गियरबॉक्स है उपलब्ध
TVS Apache RTR 310 का डिजाइन और फीचर्स
इस मॉडल को अल्यूमिनियम ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है. अगर आपको स्पोर्टी बाइक पसंद है तो यह बेहतर चुनाव हो सकता है. इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, डुअल कंपाउंड रेडियल टायर्स, 17 इंच की व्हील और 5 राइडिंग मोड्स है. टीवीएस की इस बाइक में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, क्लाइमेट कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई क्वालिटी है.
क्लाइमेट कंट्रोल (Climate Control) क्या है?
आजकल जितने भी कार आते हैं उसमें यह फीचर मिलता है. लेकिन अब बाइक में भी आने लगा है. भारतीय बाजार में यह पहली बार होने जा रहा है जब किसी बाइक में क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर ऐड किया गया है. जी हां, अपाचे आरटीआर 310 के साथ आपको यह फीचर मिलेगा. इस बाइक की सीट पर आपको लिखा मिलेगा क्लाइमेट कंट्रोल बाइक. इसमें आपको तीन लेवल का हिटींग और तीन लेवल का कूलिंग का ऑप्शन मिलेगा.
जानें TVS Apache RTR 310 के इंजन-पावर और गियरबॉक्स के बारे में
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में 312cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 35.6 एचपी की मैक्सिमम पावर और 28.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है.
जानें टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 आर्सेनल ब्लैक की कीमत
अगर यह सब क्वालिटी जानकर आपका मन हो गया है कि आप यह मॉडल खरीद लें तो एक बार इसका दाम भी जान लें. टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 आर्सेनल ब्लैक (बिना क्विक शिफ्टर के) वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,42,990 रुपये है. वहीं, टीवीएस अपाचे आरटीआर आर्सेनल ब्लैक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,57,990 रुपये है. टॉप मॉडल टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 फ्यूरी येलो की एक्स शोरूम प्राइस 2,63,990 रुपये है. अपाचे आरटीआर 310 की कीमत Apache RR 310 के मुकाबले 29000 रुपये सस्ती है.