भारत केे पूर्व कप्तान और सर्वश्रेष्ठ स्पीनरों में से एक बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 77 साल की उम्र में दिल्ली में बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया. बेदी के निधन के बाद उनके बेटे अंगद बेदी (Angad Bedi) और बहू नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह पापा की उस स्पिन गेंद की तरह था जिसका हम अंदाजा नहीं लगा सके.’ बता दें, बिशन बेदी के अंतिम दर्शन के लिए खेल जगत से लेकर बॉलीवुड जगत के तमाम लोग आए. इनमें हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, ऑलराउंडर कपिल देव, मदन लाल वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा, अजय जडेजा, मुरली कार्तिक आदि शामिल थे.
बेटे Angad Bedi ने X पर लिखा डैड ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया
अंगद ने सोशल मीडिया के X प्लेटफॉर्म पर लिखा, “उनके धैर्य, हास्य और बड़े दिल का जश्न मनाने के लिए सभी को शुक्रिया. यह देखकर खुशी होती है कि डैड ने अपने जीवन से कितनी पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनके जीवन का हर दिन अपने परिवार और आस्था के प्रति समर्पण और अपने वाहेगुरु की सेवा में व्यतीत होता था.”
कैसा था बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का करियर?
बता दें कि अमृतसर में बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को हुआ था. वे भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे. उन्होंने देश के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा भी थे. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट बनाए, जिसमें 14 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने 10 वनडे मैचों में 7 विकेट बनाए थे. उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर खत्म किया.