बिहार की राजनीति में अभी विपक्षी एकजुटता का मुद्दा जोरों-शोरों से चल रहा है. वहीं इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सीतामढ़ी के महामंत्री राम आधार महतो ने भी टिपण्णी की है. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता डिमोरलाइज्ड लोगों का मिलन मात्र है. नीतीश कुमार हाशिये पर आ गए हैं. शरद पवार की पार्टी टूट गई, कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर आ गई और बिहार-यूपी में जीतन राम मांझी, ओम प्रकाश राजभर, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए में आने से विपक्ष कमजोर हुआ है.
महतो ने कहा कि महागठबंधन में जिन आठ नए दलों के जुड़ने की बात कही जा रही है, उनमें चार केरल और चार तमिलनाडु के छोटे-छोटे दल हैं जिनका राष्ट्रीय राजनीति में प्रभाव न के बराबर है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी क्रेडबिलिटी खो चुके हैं और तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हैं जो कभी भी जेल जा सकते हैं.
राम आधार महतो ने कहा, “ विपक्षी एकता के नाम पर सिर्फ भाजपा-विरोध राजनीति हो रही है. सब अपना-अपना भ्रष्टाचार और परिवारवादी पार्टी का अस्तित्व बचाने में लगे हैं. जनता सब देख रही है. आम जनता भाजपा और नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ की राजनीति की कायल है. आनेवाले 2024 चुनाव में इन लोगों का पत्ता साफ होगा. भाजपा प्रचंड बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाएगी.”
वहीं पटना में भाजपा कार्यकर्ता पर हुए लाठीचार्ज को लेकर महतो ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज करवाया जिसमें एक भाजपा नेता की मृत्यु हो गई. वहीं ममत बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अब तक सैकड़ों राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई है. बिहार में नीतीश और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी दोनों के आस्तीन खून से रंगे हैं.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में विपक्षी दल की बैठक पर बोले सुशील मोदी, कहा- हाशिये पर हैं नीतीश
Tags: #BiharNews #Sitamadhinews #BJPInSitamadhi #BJP