बिहार सरकार की शिक्षा विभाग की ओर से दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. लेकिन इसे लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है. भाजपा ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कल संभव हो कि बिहार में सरिया कानून लागू कर दिया जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लगा दिया जाए. यह सरकार मनमानी कर रही है.
गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. कल संभव है कि बिहार में सरिया लागू कर दिया जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए.
बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती की गई है. सरकारी स्कूल में रक्षाबंधन के मौके पर अब छुट्टियां नहीं रहेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव किया गया है. अब इसे लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: RAKSHA BANDHAN SPECIAL: बनाएं झटपट तैयार होने वाले ये 3 मिठाई
Tags: #girirajsingh #biaharpolitics #kapthak #governmentschool #rakshabandhan