केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को भारत का ‘सूपत’ बताया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि वो मुगल शासकों जैसे की बाबर और औरंगजेब की तरह हमलावर नहीं था क्योंकि वह भारत में पैदा हुआ था. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा शहर में संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने ये बात कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग खुद को बाबर और औरंगजेब की संतान कहलाने में खुशी महसूस करते हैं वे भारत माता के सच्चे सपूत नहीं हो सकते.
औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी पर एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के गोडसे से संबंधित एक बयान के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अगर गांधी जी के हत्यारे हैं तो गोडसे भारत के सपूत भी हैं, वे भारत में ही जन्में हैं, औरंगजेब और बाबर की तरह हमलावर नहीं हैं. जिसे बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है, वो कम से कम भारत माता का सच्चा सपूत नहीं हो सकता.”
गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में जनजातियों और गैर-जनजातियों को एक साजिश के तहत धर्मांतरित किया जा रहा है. भाजपा जब राज्य में सत्ता में आएगी तो धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत छत्तीसगढ़ को दिए गए धन के गबन किए जाने का दावा किया.
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी देख कर क्यों सोशल मीडिया यूजर्स हो गए हैरान
Tags: #BiharNews #GirirajSingh #MahatmaGandhi #NathuramGodse #MGNREGA