ये दौर सोशल मीडिया का है. इस समय में कोई भी खबर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर तैर जाती है. वहीं इन दिनों भाजपा विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. चर्चा में रहने का कारण है उनका एक आपत्तिजनक तस्वीर जो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर तैर रहा है. नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के साथ इन तस्वीरों में जो व्यक्ति है वो रश्मि वर्मा के साथ में ही रहता है.
इस तस्वीर के वायरल होने पर भाजपा महिला विधायक का कहना है कि यह फोटो एडिट किया गया है. यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है. यह फोटो पूरी तरह एडिट की गई है. भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें डालकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. ऐसी भ्रामक तस्वीर और झूठी एडिटिंग के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है.
यहां आपके जानकारी के लिए बता दें कि विधायक के साथ तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति का नाम संजय सारंगपुरी है. ये व्यक्ति रश्मि वर्मा के साथ काम करता है. हालांकि, भाजपा विधायक का कहना है कि यह व्यक्ति दो साल पहले उनके साथ काम करता था. वह अब उनके साथ काम नहीं कर रहा है. रशिम वर्मा ने बताया कि इस व्यक्ति के साथ उनका विवाद चल रहा है. इस तरह उन्होंने जनता से इस तस्वीर की ओर ध्यान न देने की अपील की है.
भाजपा विधायक ने सभी लोगों से कहा है कि वायरल तस्वीर जिन्हें भी दिखे वह विधायक को सूचित करें. तस्वीर वायरल करने वालों पर विधायक एफआईआर करेंगे और साथ मानहानि का केस करेंगी.
यह भी पढ़ें: SARAN NEWS: सारण जिले में आज बिजली रहेगी गुल, विभाग ने बताया कारण
Tags: #BJPNews #BJPMLANews #BJPMLAViralPhoto #BJPMLARashmiVerma