इस वक्त की बड़ी खबर पटना विश्विद्यालय से आ रही है. पटना विश्विद्यालय के पटना कॉलेज में जमकर बमबाजी हुई. इस बमबाजी के कारण छात्र व छात्राएं परेशान हो गए. दरअसल, इकबाल और जक्शन हॉस्टल के छात्रों के बीच कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते बात बढ़ गई और दोनों गुटों के बीच फायरिंग और बमबारी शुरू हो गई.
बता दें आज पटना कॉलेज में बीएमसी विभाग के नए सत्र का इंडक्शन मीट था. इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं वहां मौजूद थे. कई छात्रों के अभिभावक भी उनके साथ कॉलेज के प्रांगण में थे. तभी अचानक बमबाजी शुरू हो गई. इस घटना से छात्र व उनके माता-पिता डरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:- PATNA: लाठीचार्ज में हुई BJP नेता की मौत, PMCH में ली अंतिम सांस
टैग्स- #patnanews #patnacollegenews #patnauniversity #bombblastinpatnacollege