बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. यह रिजल्ट उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं कक्षा) परीक्षा के हिंदी विषय के शिक्षकों का है. इस परीक्षा में करीब 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. आप अपना रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बीपीएससी ने केवल हिंदी विषय से परीक्षा देने वालों का रिजल्ट जारी किया है. जल्द ही अन्य विषयों का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा.
[el_shortcode id=”7623″]
कब हुआ था BPSC का शिक्षक भर्ती परीक्षा?
बता दें कि BPSC ने 30 मई को शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी की थी. आयोग ने 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इसके बाद 24-26 अगस्त तक परीक्षा ली गई थी. परीक्षा में करीब 3221 पदों पर सिर्फ 525 लोग सफल हुए. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएससी शिक्षा भर्ती परीक्षा में 1,70,461 पदों के लिए करीब 8 लाख लोगों ने आवेदन किया था.
प्राथमिक शिक्षकों का रिजल्ट कब जारी होगा?
बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया था. वहीं हाल ही में बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर-की जारी किया था. बता दें, कि अभी सिर्फ उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण प्राथमिक शिक्षकों का रिजल्ट अभी पेंडिंग है. उन्हें बाद में जारी किया जाएगा.