बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज BPSC TRE Result 2023 घोषित किया है. इसमें 1,22,324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रताप यादव ने X के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, आयोग दुर्गा पूजा तक सभी परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर देगा.
बता दें इससे पहले आयोग ने कक्षा 11-12 के सभी विषयों, कक्षा 1-5 के दो विषयों सामान्य और हिंदी के बीपीएससी टीआरई परिणाम 2023 जारी कर दिया था. बीपीएससी ने इन सभी परीक्षा के परिणाम बीपीएससी की आधिकारिक साइट पर अपलोड कर दिया था. राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1-5, कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 के लिए स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए बीपीएससी टीआरई परीक्षा 2023, 24 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित की गई थी. वहीं अब इनके परिणाम आने लगे हैं.
आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मीडिया में बताया कि लगभग एक लाख 32 हजार सीटों के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसके आधार पर 93 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. वहीं, कुल सीटों के विरुद्ध सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत 71.77 रहा। उच्च माध्यमिक की 57 हजार 602 सीटों पर नियुक्ति के लिए सिर्फ 37 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. प्राथमिक शिक्षकों का परिणाम भी बुधवार की देर रात वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
टैग्स: #BPSC TRE Result 2023 #BPSC #BPSCResult2023
यह भी पढ़ें: BPSC TEACHER RESULT 2023: आज निकला रिजल्ट, 1 लाख पद के लिए करीब 8 लाख लोगों ने किया था अप्लाई, यहां देखें रिजल्ट