बैंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक में गठबंधन के नए नाम का ऐलान कर दिया गया है. विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है. आने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2023) एनडीए (NDA) को मात देने के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन का नया नाम INDIA रख दिया है.
विपक्ष ने इस नए गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया रखा है. राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. राजद ने अपने ऑफिसियल ट्विटर में लिखा है कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है.
राजद ने कहा कि अब भाजपा को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी. वहीं राजद ने अपनी तरफ से इंडिया का मतलब समझाया- I-Indian, N-National, D-Democractic I-Inclusive A-Alliance अब भाजपा को INDIA कहने में भी पीड़ा होगी! वही कांग्रेस ने कहा कि इंडिया जीतेगा.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में CM नीतीश के खिलाफ लगा पोस्टर, BJP ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस ने बुलाकर बेइज्जती की है
Tags: #BiharPolitics #RJD #LaluYadav #BJP #IndiaNews #IndiaParty