बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. पटना में इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2433 को इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा. हमें मिली जानकारी के अनुसार, विमान पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी लेकिन इंजन में गड़बड़ी के कारण इसे तत्काल पटना में लैंड कराया गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
Indigo Flight Update: उड़ान भरने के ठीक 3 मीनट बाद ही इंजन का काम करना बंद
दरअसल, फ्लाइट ने दिल्ली से सुबह 8:40 बजे उड़ान भरी थी. कुछ ही देर बाद इंजन काम करना बंद कर दिया. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को पटना एयरपोर्ट पर उतारा. एक हिंदी अखबार से मिली सूचना के अनुसार, फ्लाइट में 189 लोग सवार थे. इसमें से 8 क्रू मेंबर थे.
पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने मीडिया को जानकारी दी कि पटना से दिल्ली के लिए उड़ाने भरने के तीन मिनट बाद यह सूचना मिली की विमान का एक इंजन काम नहीं कर रहा है. इसके बाद विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. इंडिगो में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
यात्री हुए परेशान, लैंडिंग के बाद ली गहरी सांस
पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करने के बाद यात्री लगातार हंगामा कर रहे हैं. वहीं सिमेज कॉलेज के मालिक नीरज अग्रवाल भी इस प्लेन से उड़ान भर रहे थे. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “इंडिगो की दिल्ली जा रही फ्लाइट में आधे घंटे की उड़ान के बाद पायलट ने कहा कि वापस पटना लौटना होगा. सभी एयर होस्टेजस तेजी से आईं और अनाउंस किया कि आगे की सीट पकड़ कर अपना सिर आगे वाली सीट पर हांथो के बीच टिका लीजिएगा. फ्लाइट में बहुत तेज आवाजें आ रही थीं. बार-बार डर महसूस हो रहा था. लेकिन तमाम संकटों के बाद भी पायलट ने समझदारी का परिचय देते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.” उन्होंने कहा कि संकट मोचक ने बचाया. फ्लाइट की लैंडिंग होते ही नीरज के मुंह से जोर से जयकारा निकला.
मालूम हो कि बीते दिनों स्पाइसजेट की विमान के इंजन में आग लग गई थी. इंजन से धुआं निकलने के बाद विमान में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर हुई थी. बर्ड हिट की वजह से फ्लाइट के इंजन में आग लगी थी. वहीं आज फिर इंजन में गड़बड़ी के बाद इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
यह भी पढ़ें: PATNA: गांधी मैदान में हुआ बड़ा हादसा, गेट गिरने से दो लोग हुए जख्मी, PMCH में चल रहा है इलाज
Tags: #Indigo #IndigoFlight #IndigoFlightEmergencyLanding #FlightAccidentInPatna #patnaairportnews #Spicejetemergencylanding #Indigoflightaccident