गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के विवादित बयान को लेकर अब बिहार में बवाल मच रहा है. कई राजनीतिक दल मुख्यमंत्री केे इस बयान का विरोध कर रहे हैं. जदयूू, राजद और जन अधिकार पार्टी सीएम प्रमोद सावंत के द्वारा की गई टिपण्णी को गलत ठहरा रहे हैं. जदयू नेता मनीष सिंह ने मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के खिलाफ पटना में केस दर्जा कराया है. साथ ही उनसे माफी मांगने को कहा है. वहीं अब बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस मामले को लेकर मुखर हो गए हैं. उन्होंने सावंत की इस टिपण्णी का विरोध करते हुए कहा कि यह बिहार और बिहारियों का घोर अपमान है.
CM ने दिया विवादित बयान, कहा- बिहार के मजदूर करतेे हैं गोवा में अपराध
दरअसल, गोवा के मुख्यमंत्री ने पणजी में मजदूर दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रवासी मजदूरों को लेकर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा, “ गोवा में हुए अधिकतम 90 फीसदी अपराध प्रवासी मजदूरों ने किए हैं. फिर चाहे वो बिहार, उत्तर प्रदेश या अन्य इलाकों से हों.” मुख्यमंत्री गोवा में अपराध के अनुपात को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गोवा में अपराध करने के बाद प्रवासी मजदूर अपने होम स्टेट भाग जाते हैं.
भाजपा एंगल जोड़कर तेजस्वी ने छेड़ा जुबानी जंग
सावंत की इस टिपण्णी को लेकर तेजस्वी यादव काफी नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने बकायदा ट्वीट कर के लिखा है, “ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बाद अब गोवा के सीएम प्रोमद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है. भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? केंद्र की भाजपा सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?”
बता दें कि साल 2022 में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल नेे राज्यसभा में मनोज झा के वक्तव्य के दौरान कहा था कि इनका बस चले तो देश को बिहार बना दें. उस वक्त राजद सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री के टिपण्णी का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि वह उनपर टिपण्णी कर लें लेकिन उनके राज्य पर न करें. मालूम हो कि मनोज झा बिहार के रहने वाले हैं.

पप्पू यादव ने कहा मांफी मांगे सावंत
इधर, विभिन्न पार्टी के नेताओं ने भी पलटवार किया है. जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा की खून में है बिहारियों को गाली देना. साथ ही उन्होंनेे सीएम से मांफी मांगने को कहा. कहा कि सीएम का ऐसा बयान बिहार के लोगों के प्रति भाजपा नेताओं की मानसिकता दिखाता है. भाजपा बिहार से नफरत करता है.
यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन का मुकेश सहनी ने किया समर्थन
टैग्स- #Goa CM #Pramod Sawant #Tejashwi Yadav #Case on Pramod Sawant #Pappu Yadav #RJD #JDU