भारत और कनाडा के बीच बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है. दरअसल, कनाडा में जून के महीने में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हत्याकांड को लेकर भारतीय एजेंसियों पर सवाल खड़े किए थे. वहीं अब जस्टिन ट्रूडो भारत की ओर मित्रता का हात बढ़ाते दिख रहा है. ट्रूडो ने भारत को नवरात्रि की शुभकामना दी है.
[el_shortcode id=”7623″]
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत को नवरात्रि की शुभकामना दी है. उन्होंने कहा, “नवरात्रि की शुभकामनाएं! मैं हिंदू समुदाय के लोगों और उन सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो इस त्योहार को मना रहे हैं.” उन्होंने कहा कि नवरात्रि हिंदू आस्था में सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहारों में से एक माना जाता है. दुर्गा माता जो भैंस के सिर वाले राक्षस महिषासुर को मारकर बुराई पर अच्छाई की जीत दिलवाई. कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पर्व को स्त्री ऊर्जा के उत्सव के रूप में देखा जाता है. उन्होंने कहा कि यह हर्षोल्लासपूर्ण प्रदर्शन, विशेष भोजन और आतिशबाजी के साथ सदियों पुरानी परंपराओं का सम्मान करने का समय है.
कनाडा में हुई निज्जर की हत्या?
निज्जर की कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया था. इसके बाद से भारत और कनाडा के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
टैग्स: #IndiaCanada #CanadaNews #NationalNews