पटना मॉल में चोरी के मामले में 112 के जवानों पर केस दर्ज

राजधानी पटना (Patna News) के राजीव नगर में बंद मॉल से सामानों की चोरी हुई है. ये चोरी पुलिसकर्मी ने ही की है. अब इस पुलिसकर्मी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिए जाने की बात कही गई है. फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच चल रही है और जांच में दोषी पाए जाने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

यह पूरा मामला राजीव नगर थाना का है, जहांं रामनगरी में रैपिड बाजार मॉल के अंदर से रात के करीब 10:30 बजे डायल 112 की पुलिस टीम सामान लेकर निकली थी. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो (Viral Video Of Patna Police) भी बना लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजीव नगर पुलिस सभी को अपना साथ थाने ले गई. 

डायल 112 के जवानों पर मॉल से सामानों की चोरी का आरोप लगने के बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे. जांच की जिम्मेदारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर (Law And Order) को दिया गया था. पूरे मामले पर पटना के सिटी एसपी ने कहा है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच चल रही है और जांच में उनके सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन, छठ आदि की छुट्टियों में कमी पर भड़के BJP मंत्री, कहा- बिहार सरकारी कर रही मनमानी

Tags: #patnamall #patnapolice #Lawandorderinbihar