बिहार में इस समय राजद विधायक किरण देवी (RJD MLA Kiran Devi) के ठिकानों पर सीबीआई की रेड (CBI Raid) पड़ी है. इस छापेमारी के कारण किरण देवी सुर्खियों में हैं. बता दें कि किरण देवी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी विधायक में से एक हैं. वहीं अब आरा स्थित उनके पैतृक आवास सहित कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी पटना, भोजपुर, नोइडा, गुरुग्राम और दिल्ली सहित 9 ठिकानों पर चल रही है. ये छापेमारी जमीन के बदले नौकरी केस में संदर्भ में चल रही है.
राजद विधायक किरण देवी (RJD MLA Kiran Devi) के अगिआंव स्थित आवास पर चल सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी के संबंध में उनके समर्थकों का कहना है कि यह सब भाजपा सरकार करा रही है. किरण देवी के समर्थकों का कहना है कि केंद्र में भाजपा की सरकार है इसलिए ये सब हो रहा है. राजद नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. बता दें, सीबीआई की एक टीम राज्यसभा सांसद प्रेम चंद गुप्ता के दिल्ली स्थित आवास पर भी पहुंची है. राजनीति के ये चेहरे लालू यादव के करीबी माने जाते हैं.
पति अरूण यादव भी राजद के करीबी हैं, दुष्कर्म का लगा था आरोप
राजद विधायक किरण देवी के पति अरूण यादव भी राजद के करीबी रहे हैं. लालू यादव के परिवार से उनके अच्छे संबंध रहे हैं. यहां आपको बता दें कि अरूण यादव पिछले साल एक नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फंसे थे और उन्हें सरेंडर करना पड़ा था. हालांकि, ठोस सबूत न मिल पाने के कारण उन्हें कोर्ट की ओर से बरी कर दिया गया था.
सीबीआई की रेड के दौरान किरण देवी और अरूण यादव वहीं मौजूद हैं. सीबीआई की टीम पुरुष और महिला टीम घर की तलाशी के साथ-साथ सारे दस्तावेज खंगाल रही है. साथ ही किरण देवी से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है. चल-अचल संपत्ति का डिटेल लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने ठुकराया बाबा बागेश्वर का आमंत्रण
टैग्स- #Arunkumar #RJD #LaluPrasadYadav #RJDLeaderKiranDevi #CBIRaidonRJDLeader