बिहार के भागलपुर जिले (Bhagalpur Bridge) में अगुवानी पुल गिरने के बाद से राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ बिहार सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन ले रही है तो वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं, अब इनको जगाना होगा.
CM कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं: चिराग पासवान
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सुशासन की सरकार कहते हैं. लेकिन कहने से नहीं होता है. चिराग ने आगे कहा, “ जागना है अब आपको नींद से, जिस कुंभकरण की नींद में मुख्यमंत्री सोए हैं भगवान जाने कैसे उनको नींद आती है.”
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की आत्मा जाने कैसे गवाही देती है कि एक तरफ बिहार लूटता जा रहा है और यह विपक्ष को एकजुट करने में, देश में अपने को नेता बनाने में जुटे हुए हैं. यही नहीं लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है. चिराग ने कहा कि जब बिहार नीतीश कुमार की प्राथमिकता है ही नहीं तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते?
चिराग ने कहा कि वो किसी पार्टी से नहीं बल्कि सच के तरफ से हैं
चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री को बिहार की थोड़ी भी चिंता नहीं है. राज्य में पुल गिर रहे हैं. लोगों की हत्या हो रही है. इसके बावजूद सीएम कुभंकरण की तरह सोए रहते हैं. लेकिन अब उनको नींद से जागना होगा तभी उनका कुछ हो सकता है. वहीं जब मीडिया ने उनसे यह सवाल किया कि वो किस पार्टी का हिस्सा हैं तो उन्होंने कहा, “ न तो हम केंद्र सरकार का हिस्सा हैं और न ही राज्य सरकार का. हम बस सही को सही और गलत को गलत बोलना जानते हैं. हम देश के हर एक गरीब और दलित परिवार के लोगों के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े होंगे.”
भागलपुर में गंगा नदी के ऊपर बना पुल गिर गया था
बता दें कि बीत रविवार को भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया. गंगा नदी के ऊपर बन रहा पुल गिर गया. इसका एक स्लैब एक साल पहले ही टूट कर गिर गया था. खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण हो रहा है. अब सरकार की ओर से इसकी जांच हो रही है कि किन कारणों से यह पुल गिरा.
यह भी पढ़ें: 12.7 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई मारुति सुजुकी जिम्नी
Tags: #BiharNews #BihariNews #BiharlatestNews #ChiragPaswanNews #NitishKumarNews #BhagalpurbridgeAccident #PatnaNews