बहुत कम ही युवा ऐसे होते हैं जो कम उम्र में नाम कमाते हैं. लेकिन ये किसे पता था कि कम उम्र में शोहरत तो देख ली लेकिन जिंदगी ने ही साथ छोड़ दिया. ‘दिल से बुरा लगता है’….ये सुनते ही आपके चेहरे पर हंसी आ जाती होगी. लेकिन सभी को हंसाने वाले देवराज पटेल अब हमारे बीच नहीं रहे. सोशल मीडिया पर अपनी इस पंच लाइन के जरिए मशहूर हुए गोल-मटोल की शक्ल वाले देवराज पटेल की एक सड़र दुर्घटना में मौत हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवराज छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर अपने मिमिक कंटेट के जरिए वह काफी फेमस थे.
रायपुर में हुआ सड़क दुर्घटना
देवराज जोकि एक जाने-माने यूट्यूबर और कॉमेडियन हैं वो अब हमारे बीच नहीं रहे. लाभांझी के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. मीडिया खबरों के अनुसार, अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी. इस हादसे में यूट्यूबर देवराज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
CM भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज पटेल की मौत की पुष्टि करते हुए दुख जताया है. बीते सोमवार को भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “ दिल से बुरा लगता है, से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ऊश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दु:ख सहने को शक्ति दे.”
यह भी पढ़ें: भाई-बहन के रिश्ते को किया शर्मसार, बहन के नाम से अकाउंट बनाकर उस पर डाला अश्लील कंटेंट
Tags: #DevrajPatel #Dilseburalagtahai #BhupeshBaghel #ChattisgarhNews