बिहार में बीते दिन भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के आंदोलन के दौरान लाठियां बरसाई गई. इस दौरान कई नेता बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं एक नेता की मृत्यु हो गई. इसे लेकर भाजपा की ओर से जांच के लिए 4 सदस्य टीम बनाई गई है. वहीं भाजपा का कहना है कि बिहार सरकार फिर से जंगलराज लाने की कोशिश कर रही है. अबतक इस पूरे मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
मुख्यमंत्री से जब मीडिया ने लाठीचार्ज मामले में सवाल किया तो उनका इतना ही कहना है, “अरे जो हुआ वह बता देगा ना”. इतना कहकर मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों की तरफ इशारा किया. जाहिर है मुख्यमंत्री इस मामले में कुछ बोलना नहीं चाह रहे हैं.
बिहार विधान मंडल का इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है और मानसून सत्र का आज अंतिम बैठक था. इसी कड़ी इसी दौरान विधान परिषद की कार्यवाही खत्म होने के बाद सीएम बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों के तरफ इशारा करते हुए कहा, “जो भी होगा बता देगा न.” इतना कहते ही मुख्यमंत्री वहां से चलते बने.
बता दें कि पटना में गुरुवार को भाजपा के प्रदर्शन और विधानसभा मार्च मामले में बिहार पुलिस ने पार्टी नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है. इसमें 59 भाजपा नेताओं को नामजद किया गया है. इन नेताओं पर कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी में प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर हंगामा करने, पुलिस के साथ मारपीट, हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने आदि का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: PU: पटना कॉलेज में दो गुटों के बीच हुई बमबाजी, छात्र-छात्राएं हुए परेशान
Tags: #PatnaPoliticalNews #PatnaNews #BJP #NitishKumar