बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गया जिले के गेहलौर (Gehlor Gaya District) जिले से आने वाले दशरथ मांझी जिन्हें माउंटेन मैन (Mountain Man) के नाम से जाना जाता है उनके पुत्र भागीरथ मांझी से हाल ही में मुलाकात की. साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की. नीतीश कुमार ने मांझी के पुत्र को एक पेटिंग भेंट की.
मुख्यमंत्री ने भागीरथ मांझी को उपहार स्वरूप एक पेंटिंग भेंट की. इस पेंटिंग में नीतीश कुमार और दशरथ मांझी एक साथ दिखे. पीछे गेहलौर घाटी का वो पहाड़ है जिसे मांझी ने अपने हाथों से तोड़ा था.
यहां आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी के महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जदयू ने बड़ा दाव खेला है. दरअसल, एससी/एसटी समुदाय का वोट अपने पाले में करने के लिए मुख्यमंत्री ने दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को पार्टी में सदस्यता दिलाई है.
कौन थे दशरथ मांझी?
दशरथ मांझी को माउंटेन मैन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने गेहलौर घाटी के पहाड़ को तोड़कर सड़क बनाने का ठाना और उसे पूरा किया. दशरथ मांझी पर एक फिल्म भी बनी है ‘मांझी: द माउंटेन’. हालांकि, इस फिल्म में जो दर्शाया गया है इससे बहुत अलग है दशरथ मांझी की कहानी. आप खुद ही देखिए, उनके गांव वालों का क्या कहना है-
Tags: #BiharNews #GehlorNews #ManjhiTheMountainMan #CMNitishMetsManjhi #CMMetsManjhiSon #GayaNews #JitanRamManjhi