बिहार केे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज दिल्ली पहुंचे. आज ही के दिन यानी कि 16 अगस्त 2018 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाजपेयी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में कार्य किया था. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेता भी दिखे. वहीं एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे.
वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “आप जानते ही हैं जब उनका अंतिम संस्कार हुआ तब तो हम यहां मौजूद थे. बीच में करोना का दौर आ गया. आज जाकर हमकों मौका मिला तो हम आए हैं. वह हमें बहुत प्रेम करते थे, इज्जत करते थे.” नीतीश कुमार ने आगे बताया कि जब वो बिहार में मुख्यमंत्री बने थे तो वाजपेयी शपथ के दौरान मौजूद थे. इसलिए आज के दिन नीतीश कुमार अपना श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए दिल्ली आए हैं.
वहीं भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार एक तरफ अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ करते हैं तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी की परंपरा को नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं, जो अटल जी का समर्थन करते हैं उनको नरेंद्र मोदी का भी समर्थन करना होगा.”
यह भी पढ़ें: बिहार के मुखिया आज से रहेंगे हड़ताल पर, वेतन भत्ते में बढ़ोतरी और सुरक्षा को लेकर 31 अगस्त तक करेंगे हड़ताल
Tags: #CMNitishKumar #AtalBihariVajpayee #BiharNews #DelhiNews #CMNitishVisitDelhi