बिहार में एक तरफ I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. वहीं दूसरी तरफ आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस दौरान इन दोनों के बीच इंडिया गठबंधन को लेकर बातचीत हुई. वहीं नीतीश कुमार ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर भी बातचीत की.
इससे पहले आज सुबह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक राजकीय समारोह में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम से वापसी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे और लालू यादव से भेंट किया.
बीते रोज I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों एक साथ शामिल हुए थे. इस बैठक में दोनों नेताओं के साथ कुल 26 दल के 63 नेता शामिल हुए थे. इस बैठक की समन्वय समिति में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को शामिल गया और साथ ही जदयू, राजद समेत चार समितियों को गठन कर उन्हें जगह दी गई है.
यह भी पढ़ें: BIHAR TEACHER EXAM: BPSC ने किया आंसर शीट जारी, यहां चेक करें
Tags: #LaluYadav #NitishMetsLaluYadav #BiharPolitics