मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली में आयोजित राष्ट्रपति भोज में शामिल होने के बाद रविवार को पटना पहुंचे. दरअसल, G-20 के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) की तरफ से भोज आयोजित किया गया था. इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को बुलाया गया था. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए. भोज के दौरान लंबे समय तक उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ देखा गया.
वहीं दिल्ली से लौटने के दौरान जब मीडिया ने उनसे पीएम मोदी से मुलाकात के संदर्भ में सवाल किया तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सिर्फ इतना कहा कि सब अच्छा है. इसके बाद वो पटना के लिए रवाना हो गए.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की तस्वीरें जब सामने आईं तो उसे देखकर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद अपने ट्विटर (X) से यह तस्वीर डाली. इस तस्वीर में पीएम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar’s CM Nitish Kumar), झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand’s CM Hemant Soren), राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (America’s President Joe Biden) दिख रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से कराते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: G-20 SUMMIT: जी-20 में भारत के अलग-अलग राज्यों के डिश परोसे जा रहे हैं
Tags: #JoeBiden #G20Photos #CMNitish #HemantSoren #PMModiMeetsNitish