बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. मीडिया खबरों केे अनुसार, नीतीश कुमार की तबियत बिगड़ने के कारण उनका तमिलनाडु जाने का कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा. बता दें, मुख्यमंत्री को आज तमिलनाडु के लिए रवाना होना था.
तेजस्वी अकेले तमिलनाडु के लिए हुए रवाना
दरअसल, मुख्यमंत्री आज तमिलनाडु के लिए निकलने वाले थे. उनके इस दौरे को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई थी. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एयरपोर्ट पहुंचकर सीएम का इंतजार कर रहे थे. लेकिन ऐन वक्त पर नीतीश कुमार की तबियत बिगड़ गई और उनका तमिलनाडु जाने का कार्यक्रम रोकना पड़ा. इसके बाद तेजस्वी यादव अकेले ही तमिलनाडु के लिए रवाना हुए.
CM की तबियत की खबर मिलते ही विजय कुमार चौधरी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
बता दें कि मुख्यमंत्री की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण आज उनका तमिलनाडु दौरा रद्द हो गया. हालांकि, तेजस्वी यादव समय पर तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए. वहीं सीएम की तबियत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनके करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.
यह भी पढ़ें: ARARIA NEWS: दिनदहाड़े बदमाशों ने CSP संचालक से लूटे 24 लाख
Tags: #CMNitishKumar #CMNitish #TamilNaduNews #BiharLatestNews #PatnaNews