पटना के शॉपिंग मॉल (Shopping Mall In Patna) में सिखों के गुरु गोविंद सिंह (Guru Gobind Singh) की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद हो गया है. शॉपिंग मॉल में गुरु गोविंद सिंह की मूर्ति लगाए जाने पर सिख नेताओं ने कड़ा एतराज जताया. इसके बाद सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी विरोध किया. अकाली दल की नेत्री और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर कहा कि सिख पंथ को कमजोर करने के लिए इस तरह की साजिशें रची जा रही हैं.
बता दें कि सिख नेताओं का कहना है कि उनके धर्म में मूर्ति पूजा वर्जित है, ऐसे में मॉल में गुरु गोविंद सिंह जी की मूर्ति क्यों लगाई गई है. सिख नेताओं ने आरोप लगाया कि ये सारे काम जानबूझ कर सिख धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए किए जा रहे हैं. ये काम सोची समझी साजिश के तहत किए जा रहे हैं. वहीं सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी इसका विरोध किया उन्होंने कहा कि यह सिख पंथ को कमजोर करने की साजिश है.
बता दें कि पटना के सिटी सेंटर मॉल (Patna City Centre Mall) के म्यूजियम में जहां महापुरुषों की मूर्ति लगाई गई है. इसमें एक मूर्ति गुरु गोविंद सिंह जी की लगाई गई. मॉल के म्यूजियम में कई महापुरुषों की मूर्ति लगी हुई है. मॉल में आने वाले लोग उनकी मूर्ति के साथ सेल्फी लेते थे. फोटो क्लिक करते थे.
यह भी पढ़ें: जानिए, चिराग पासवान ने किस बात पर नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
Tags: #PatnaMallNews #PatnaCityCentreMall #SikhReligion #GuruGobindSingh #ShoppingMallInPatna