Kulhad Pizza Couple: Viral Video को लेकर कपल ने एक महिला पर लगाया आरोप, कहा- बदनाम करने की साजिश

  • खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
Join Now
  • खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
Join Now

कई बार सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक चीजें तैर जाती हैं. कई बार ऐसे कंटेंट वायरल हो जाते हैं जो काफी आपत्तिजनक होते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पंजाब के जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) बीते तीन दिनों से चर्चा में हैं. कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से चर्चित कपल का नाम सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर है. यह कपल यूनिक ढ़ंग से कुल्हड़ पिज्जा (Kulhad Pizza ) बनाकर बेचते थे और देखते-देखते ही वायरल हो गए. लेकिन इस बार वह एक आपत्तिजनक वीडियो के कारण वायरल हो रहे हैं. मामला इतना गंभीर हो गया है कि पुलिस तक पहुंच गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गया है. 

दरअसल, कुल्हड़ पिज्जा कपल का एक प्राइवेट वीडियो वायरल (Private Viral Video) हुआ है. इस बाद उनके चाहने वालों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने दोनों के लिए खूब भद्दे कॉमेंट किए. इसके बाद कपल ने इस मामले में एक वीडियो जारी किया.

कुछ दिन पहले बने थे माता-पिता, अब घर में पसरा है सन्नाटा 

वायरल वीडियो के बाद सहज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है. इसमें उन्होंने कहा, “मुझे 2 दिन पहले बच्चा हुआ है. जिस घर में इस समय हंसी और जयकार गूंजना चाहिए और उत्सव होना चाहिए, वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. मेरी पत्नी जवान है, मुझे उसे मनाने में दिक्कत हो रही है. आप लोगों के घर में भी माताएं, बहनें और बेटियां हैं.” कुछ दिन पहले ही यह कपल माता-पिता बने थे. वहीं अब इस तरह के वीडियो के वायरल होने से उनकी छवि प्रभावित हुई है.  

View this post on Instagram

A post shared by Sehaj Arora (Kulhad Pizza) (@sehaj_arora_)

वायरल कपल ने पुलिस में दर्ज कराई FIR 

सहज अरोड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है. उनका कहना है कि यह वीडियो फेक है. उनका कहना है कि वीडियो AI जेनरेटेड है. मिली जानकारी के अनुसार, सहज अरोड़ा ने अपनी शिकायत में एक महिला पर आरोप लगाए हैं. 

कौन है कुल्हड़ पिज्जा कपल? 

सहज और गुरप्रीत दोनों कुल्हड़ पिज्जा बनाकर बेचते हैं. बीते दिनों एक फूड ब्लॉगर ने उनका वीडियो बनाकर पोस्ट किया. इस वीडियो पर अच्छे व्यूज आने लगे और इस तरह यह कपल छा गया. इनके दुकान का नाम भी दूर-दूर तक फैला.

  • खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
Join Now
  • खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
Join Now