केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि बीसीसीआई (BCCI) ने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि जब तक पाकिस्तान भारत (Pakistan-India) में आंतकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तबतक उसके साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला जाएगा. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों देशों के बीच तनाव के कारण काफी समय से भारत और पाकिस्तान (India And Pakistan Relation) के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध निलंबित हैं. यह दोनों टीम केवल आईसीसी और महाद्वीपीय आयोजनों में एक दूसरे के सामने मैच खेलती हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जहां तक खेल का सवाल है, बीसीसीआई ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया था कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच तब तक नहीं होंगे जब तक वे घुसपैठ और सीमा पार आतंकवाद नहीं रोकते. मुझे लगता है कि यह इस देश के हर आम नागरिक की भावना है.”
बता दें, हाल ही में जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir Attack) के अनंतनाग में आतंकवादी हमले के दौरान एक पुलिस के डीएसपी और भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. इसके बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान का एशिया कप में होगा आमना-सामना