अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्रिकेट हमारे लिए हमेशा से एक दिलचस्प खेल रहा है. कब, कहां, कैसे क्रिकेट में क्या हो रहा है ये जानने की उत्सुकता हम सभी में रहती है. आज हम जानेंगे ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट (Cricket News) में ज्यादा-से-ज्यादा अर्धशतक बनाया है.
क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्ट (Master Blaster) के नाम से जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है, जिन्होंने सभी प्रारूपों में 664 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 164 पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं. वास्तव में, मास्टर ब्लास्टर के नाम क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड है.
1. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर, जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर 1989 से 2013 के बीच रहा, ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक 1989 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में लगाया, और उनका पहला शतक (नाबाद 148) 1992 के सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया.
सचिन का पहला एकदिवसीय अर्धशतक (53) 1990 में घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ था, जबकि उनका पहला 50 ओवर का शतक (110) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1994 की चतुष्कोणीय श्रृंखला के दौरान बनाया गया था.

तब से, इस महान बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेले जिसमे से (51 शतक, 68अर्द्धशतक) और वनडे में 145 मैचों मैं (49 शतक, 96 अर्द्धशतक) बनाए हैं. मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर में सिर्फ एक टी20 मैच खेला और 10 रन बनाए.
2. राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले अगले बल्लेबाज हैं. ‘द वॉल’ उपनाम वाले द्रविड़ – वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच-ने 509 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 146 पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं.

राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 164 मैच खेले जिसमे से (36 शतक, 63 अर्द्धशतक) और वनडे में 344 मैचों मैं (12 शतक, 83 अर्द्धशतक) बनाए. द्रविड़ ने अपने करियर में सिर्फ एक टी20 मैच खेला और 31 रन बनाए हैं.
3. विराट कोहली
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 134 पचास से अधिक स्कोर के साथ विराट कोहली सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

विराट कोहली, जिन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 509 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमे 111 टेस्ट में (29 शतक, 29 अर्द्धशतक), वनडे में 283 मैच में (47 शतक, 68 अर्द्धशतक) और T20 में 115 मैच में (1 शतक 37 अर्द्धशतक) बनाए हैं.
4. सौरव गांगुली
सौरव गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 424 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 107 पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं.

सौरव गांगुली, जिन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 424 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमे 113 टेस्ट में (16 शतक, 35 अर्द्धशतक), वनडे में 311 मैच में (22 शतक, 72 अर्द्धशतक) बनाए हैं.
5. रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 453 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

रोहित शर्मा ने सभी प्रारूपों में कुल 453 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमे 52 टेस्ट में (10 शतक, 16 अर्द्धशतक), वनडे में 253 मैच में (31 शतक, 52 अर्द्धशतक) और T20 में 148 मैच में (4 शतक 29 अर्द्धशतक) बनाए हैं.