बिहार में मनाए जाने वाले सत्तू पर्व के मौके पर पटना सिटी (Patna City) के विभिन्न घाटों पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं को भीड़ दिखाई दी. इस मौके पर लोगों ने गंगा स्नान कर दान पुण्य करने का काम किया. बता दें कि एक महीने से चल रहा खरमास आज समाप्त हो गया है.
मालूम हो कि वैशाख कृष्ण पक्ष में सतुवानी पर्व मनाया जाता है. इसे सत्तू संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन से मकर राशि में प्रवेश करता है. ऐसे अवसर पर दान करने से पाप निवारण होता है. एक पुरानी मान्यता के अनुसार लोगों का यह मानना है कि इस दिन गंगा स्नान करने से लोग रोग और पाप मुक्त होते हैं.
बता दें कि सत्तू संक्रांति के मौके पर पटना सिटी के कंगना घाट, गाय घाट सहित कई घाटों पर सुबह से ही महिला, पुरुष और बच्चों की भीड़ दिखाई दी. बताया जा रहा है कि बहुत दूर-दूर से लोग गंगा स्नान करने आ रहे हैं.
टैग्स- #patnacity #patnaghats #sattufestival