आईपीएल 16 में आज (10 मई) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच टूर्नामेंट का 55वां लीग मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में होगी. मैच शाम 7:30 बजे से होगी. यह इस सीजन, दोनों के बीच खेले जाने वाला पहला मैच होगा. यह मैच बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. दिल्ली के 8 अंक 8 हैं. इसलिए उसकी पूरी कोशिश रहेगी वह चेन्नई से 2 अंक लेकर अंत तक पहुंचे.
CSK vs DC आईपीएल मैच कितने बजे होगा शुरू?
चेन्नई और दिल्ली (CSK vs DC) के बीच आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि मैच में टॉस 30 मिनट पहले यानी 7 बजे होगा.
कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस समय शानदार लय में नज़र आ रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरुआत के पांच मैचों में हार के बाद चौकाने वाली वापसी की है. अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दिल्ली और चेन्नई के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 27 मैच खेले गए हैं. 17 मैच में चेन्नई को जीत मिली है. जबकि दूसरी तरफ 10 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को सफलता हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें: मैराथन में साड़ी पहनकर दौड़ने वाली भारतीय महिला कौन हैं?
टैग्स- #IPLMatch2023 #ChennaiSuperKings #DelhiCapitals #CSKvsDC