सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) ने जीटी (गुजरात टाइटंस) को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. सीएसके की टीम का आईपीएल में ये 5वां खिताब है. IPL 2023 में सीएसके के लिए शिवम दुबे (Shivam Dube) ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन सिर्फ एक छक्का कम होने की वजह से आईपीएल में दुबे दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
शिवम बन सकते थे IPL में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस (Gujarat Times) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए. इनमें 2 छक्के भी शामिल थे. वह अंत तक आउट नहीं हुए. इसी के साथ वह आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने आईपीएल 2023 में 35 छक्के लगाए हैं. शिवम दुबे के बारे में ऐसा बोला जा रहा है कि अगर वो एक छक्का और लगा देते तो वह संयुक्त रूप से आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल के एक सीजन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम है. वॉटसन ने आईपीएल 2018 में 35 छक्के लागए थे. वहीं, अब आईपीएल 2023 में शिवम दुबे ने 35 छक्के लगाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अगर वह आईपीएल 2023 में एक और छक्का लगा देते, तो वॉटसन को पीछे छोड़ देते.
बेटे को क्रिकेटर बनाने में पिता का बिक गया था कारोबार
आज हम सभी के दिल के हीरो बने बैठे शिवम का ये करियर उनके पिता की देन है. बेटे को क्रिकेटर बनाने के चक्कर में शिवम दुबे के पिता का कारोबार तक बिक गया था. शिवम दुबे एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में उभर रहे हैं. वह सिर्फ 25 साल के हैं. भारत के लिए भी उन्होंने कुछ मैच खेले, लेकिन टीम में लगातार जगह बनाने में असफल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 1 वनडे और 13 टी20 मैचों में क्रमश: 9 और 105 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मर्डर केस: युवक ने बेरहमी से नाबालिग को मारा, पहले चाकू से किया वार…फिर पत्थर से कुचला
Tags: #CSKvsGTIPL2023 #IPL2023 #ShivamDubeNews #CricketerShivamDube