बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मोचा तूफान (Cyclone Mocha) बन रहा है. यह तूफान भयंकर रूप ले सकता है और चक्रवात का रूप ले सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि यह तूफान पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तट से टकरा सकता है. हालांकि, इसका असर 13 मई से कमजोर होने की संभावना जताई जा रही है.
इन राज्यों में दिखेगा असर
एक अपडेट के मुताबिक, मोचा का शक्तिशाली तूफान बताया जा रहा है और इसका असर देश के कई राज्यों पर दिखाई दे सकता है. मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी इसका असर दिख सकता है. इस दौरान राज्यों में भारी बारिश से लेकर तेज हवाओं का दौर दिखेगा.
बिहार के इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार के पूर्णिया जिले के अधिकांश भाग में मुख्यत: काले बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 मई को आठ जिलों में लू चलने के साथ प्रदेश में काफी गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है. इनमें राजधानी पटना समेत पूर्णिया, खगड़िया, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई और शेखपुरा शामिल है. इन जिलों मेें 41 से 42 डिग्री तापमान के साथ कई स्थानों पर लू चलने की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-50 किमी/घंटा) प्रति घंटा की तेज रफ्तार के साथ वज्रपात की भी संभावना है.
खेती-किसानी से जुड़े लोगों के लिए विशेष सलाह
मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों के पहले अपनी फसल की कटाई अगुवाई सुनिश्चित कर लें. पू्र्णिया में 13 और 14 मई को चक्रवाती तूफान मोर्चा की तबाही का मंजर आ सकता है. इस कारण पूर्णिया के किसान और आम लोगों को भी दिक्कत होगी. इसलिए आप अपनी फसल की कटाई इस दौरान ना करें.
यह भी पढ़ें: जानिए, क्यों बाबा बागेश्वर को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने किया प्रणाम
टैग्स- #BayofBengalNews #BiharWeatherReport #LooinBihar #CycloneMocha #MeteorologicalDepartment