Dadasaheb Phalke Award 2023: दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को मिलेगा ये सम्मान, अमिताभ के साथ रहे ऐसे संबंध

  • खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
Join Now
  • खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
Join Now

दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award 2023) दिए जाने की घोषणा हुई है. 85 वर्ष की वहीदा रहमान ने अपनी उम्र से ज्यादा फिल्मे की हैं. 1956 में फिल्म ‘सीआईडी’ (CID Film) से उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ और अब तक उन्होंने लगभग 90 फिल्मों में काम किया है. ऐसे में आइए, उनसे जुड़ा कुछ मजेदार किस्सा जानते हैं. 

50-60 के दशक में वहीदा रहमान ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई. उनकी खूबसूरती और मासूमियत पर फैंस फिदा थे. अपने फिल्मी करियर में अभिनेत्री ने कई दिग्गज हीरो के साथ काम किया है. इनमें से एक हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan). अमिताभ और वहीदा रहमान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती थी. आज हम जानेंगे वहीदा रहमान का वो किस्सा जो अमिताभ बच्चन से जुड़ा है. 

ZRwzrxoNtazsQuteUtojd

अमिताभ की प्रेमिका और मां दोनों का किरदार निभाया

क्या आप जानते हैं अभिनेत्री वहीदा रहमान इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन की मां और प्रेमिका दोनों का रोल निभाया है. जी हां, फिल्म ‘धर्मा’ और ‘अदालत’ में अभिनेत्री अमिताभ की प्रेमिका बनी थीं. वहीं फिल्म ‘कुली’ और ‘त्रिशुल’ में उन्होंने अमिताभ के मां का रोल निभाया था. 

जब वहीदा रहमान से अमिताभ को जोरदार थप्पड़ मारा था 

अमिताभ के साथ वहीदा रहमान ने काफी काम किया है. इस वजह से दोनों एक दूसरे की इज्जत करते हैं और काफी करीब हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.

4OuIC YbXBdyr5z1P2tNB0 ZGA8gA SxZzSw2OvY8euuYJ0VGMXkzKgK7k9Q7WQCcLXY2sWd0XNr5BLJ5LcPd1vWQ7L UIQHMBQgnBb

‘रेशमा और शेरा’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म का एक सीन था जिसमें वहीदा रहमान को अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था. हालांकि, शूटिंग के पहले वहीदा ने अमिताभ को सावधान कर दिया था. उन्होंने मजाक में कहा था कि तैयार रहना मैं आपको जोरदार थप्पड़ लगाने वाला हूं. लेकिन अमिताभ को नहीं पता था कि वहीदा उन्हें सच में जोरदार थप्पड़ लगा देंगी. कहा जाता है कि वहीदा रहमान से गलती है अमिताभ को जोर का थप्पड़ लग गया था लेकिन उस समय सभी को इस बात का एहसास हो गया था कि यह थप्पड़ अमिताभ बच्चन को जोर का लगा.

  • खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
Join Now
  • खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
Join Now