बिहार के दरभंगा जिले (Darbhanga) में स्थित डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलज एवं अस्पताल, DMCH) का कायाकल्प होने जा रहा है. बिहार सरकार ने डीएमसीएच को कायाकल्प के लिए करीब 32 हजार करोड़ रुपये आवंटित किया है. पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, PMCH) के तर्ज पर डीएमसीएच को विकसित किया जाएगा.
DMCH के नए भवन में होंगेे 2500 बेड
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में 2100 बिस्तरों का निर्माण अस्पताल भवन के साथ किया जाएगा. वर्तमान में 569 करोड़ की लागत से 400 बिस्तरों वाला अस्पताल निर्माणाधीन है. वहीं नए भवन में 2500 बेड होंगे. राजद की ओर से भी इस कायाकल्प की जानकारी दी गई है.
केंद्र ने छीना AIIMS तो बिहार सरकार ने दिया DMCH को तौफा
डीएमसीएच (DMCH) के कायाकल्प के बिहार सरकार के फैसले से दरभंगा के लोग काफी खुश हैं. इस खबर के आने से दरभंगा के रहने वाले लोगों में काफी प्रसन्नता है. दरभंगा (Darbhanga) ही नहीं आसपास के जिला जैसे कि खगड़िया, मधुबनी आदि से लोग अपना इलाज कराने डीएमसीएच आते हैं. बता दें, ये फैसला ऐसे समय में आया है जब दरभंगा में एम्स (AIIMS In Darbhanga) बनाए जाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें: बिहार के छात्र-छात्राओं का NEET में रहा अच्छा प्रदर्शन, मिलिए सुपौल की रूचि से
Tags: #DarbhangaNews #DMCHNews #PMCHNews #AIIMSInDarbhanga #AIIMSInSaharsa