दिल्ली पुलिस ने आज कई पत्रकारों के घर छापेमारी की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आज सुबह कई पत्रकारों के घर पहुंची और उनका मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त कर लिया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई न्यूजक्लिक पोर्टल और उससे जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए एक नये केस के सिलसिले में की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने इस पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह समेत कई वरिष्ठ पत्रकार के घरों-दफ्तरों में यह छापेमारी की है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने न्यू्ज पोर्टल न्यूजक्लिक (Newsclick) से जुड़े करीब 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. इसमें दिल्ली-एनसीआर में सात से अधिक पत्रकारों के घर और बिल्डिंग भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर पत्रकार व विभिन्न मीडिया संगठन ने विरोध जताया है.
पत्रकार भाषा सिंह ने अपने घर पर हुई छापेमारी के बारे में X पर लिखते हुए कहा, “ये मेरा लास्ट ट्वीट है. दिल्ली पुलिस ने मेरा मोबाइल जब्त कर लिया है.”
पत्रकार अभिसार शर्मा ने X पर पोस्ट किया, “मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया.” वहीं प्रेस क्लब ऑफ इंडिया भी इस छापेमारी को लेकर काफी परेशान है. बता दें, पत्रकार उर्मिलेश को पूछताछ के लिए पुलिस की स्पेशल सेल लोधी रोड के दफ्तर में भी ले गई.
PCI ने लिखा, “प्रेस क्लब ऑफ इंडिया न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों और लेखकों के घरों पर की गई कई छापेमारी से बेहद चिंतित है. हम घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं और एक विस्तृत बयान जारी करेंगे.”