Delhi Pollution: नवंबर के महीने में जहां पूरे भारत में पर्व-त्यौहार, क्रिकेट आदि को लेकर जश्न मना रहा है, वहां दिल्ली सांस लेने के लिए भी संघर्ष कर रही है. दिल्ली और आसपास के इलाके की हवा जहरीली होती जा रही है. शनिवार को कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ज्यादा है. शनिवार को लगातार पांचवें दिन धुंध की एक घनी परत छाई रही. जानकारों का कहना है कि पराली जलाने के कारण और बारिश की कमी होने के कारण दिल्ली की हवा इस साल अधिक प्रदूषित हो गई है. बता दें, दिल्ली में शुक्रवार को ओवरऑल AQI 475 तक पहुंच गया था.
[el_shortcode id=”7623″]
कैसे समझे कि हवा कब ‘गंभीर’ श्रेणी में है?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AQI का स्तर जब 401 से 500 के बीच रहता है तब उसे ‘गंभीर’ माना जाता है. इस तरह के माहौल में स्वस्थ्य लोगों की तबियत भी बिगड़ सकती है.
जरूर करें ये उपाय
- घर से निकलते वक्त मास्क और फूड स्लीव के कपड़े पहनें
- बालों को अवश्य ढक लें
- अपने साथ पानी रखें
- खांसी से बचने के लिए लौंग और शहद साथ में रखें
- सांस संबंधित किसी भी समस्या में तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं.
Cause Of Delhi Pollution: किन कारणों से हुई दिल्ली की ये हालत?
जानकार का कहना है कि दिल्ली की हवा इस तरह अचानक खराब होने केे पीछे कई कारण है. सबसे पहला कारण है मौसम में परिवर्तन और अक्टूबर में बारिश का न होना. वहीं दूसरा कारण है दिल्ली के आसपास के इलाके में पराली का जलाना. एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, “ दिल्ली में अक्टूबर 2022 में 129 मिमी और अक्टूबर 2021 में 123 मिमी बारिश हुई थी. जबकि, इस साल अक्टूबर में सिर्फ 5.4 मिमी बारिश ही हुई है.”
वहीं कुछ अन्य कारण भी हैं जिससे दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है?
- गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ
- कंस्ट्रक्शन गतिविधि
- पटाखे
कब बदलेगी दिल्ली की स्थिति
दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक यही माहौल रहेगा. स्थिति में सुधार होने की कोई गुंजाइश नहीं लग रही है. एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (EWS) ने दिल्ली के लिए बताया कि 4 नवंबर तक और उसके बाद भी कुछ दिनों तक दिल्ली की AQI ‘बहुत खराब’ रहने वाली है.