बिहार के भागलपुरजिले में गंगा नदी पर बनी पुल गिरने (Bhagalpur Bridge Accident) के बाद से लगातार कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो बिहार के भ्रष्टाचार को दिखा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना (Patna News) का है. पटना की सड़कों की अब पोल खुल रही है. पटना सिटी के अगमकुआं-शीतला माता मंदिर (Sheetla Devi Mandir) रोड के पास गुजर रही ट्रक का पहिया अचानक चलते-चलते सड़क में धंस गया. इसेक बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. ट्रक के पहिया धंसने के कारण आवा-जाही बाधित हो गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के जान को कोई क्षति नहीं पहुंची है.
ट्रक के फंसने से श्रद्धालु हुए परेशान, मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलाई जाम से राहत
मालूम हो कि पास ही में शीतला देवी का मंदिर (Sheetla Devi Mandir) होने के कारण काफी भीड़ लग गई. आज अष्टमी है और पटना के प्रसिद्ध शीतला मंदिर में आज के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. एक तरफ गर्मी थी तो दूसरी तरफ बीच सड़क पर ट्रक का फंसना. इसके कारण बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु को तकलीफ उठानी पड़ी. वहीं मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस की टीम (Patna Traffic Police) ने क्रेन की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला. ट्रक को बाहर निकाल कर फिर से यातायात शुरू किया गया.
सड़क बनाने में हुआ था घोटाला इसलिए ट्रक धंस गया
स्थानीय खबरों के माध्यम से बताया जा रहा है कि इस हादसे की वजह सड़क बनाने के दौरान हुआ घटिया काम है. इस इलाके में हाल ही में नमामि गंगे परियोजना का काम शुरू हुआ था. इसके बाद केवल गड्ढे को भर दिया गया था. इसके ऊपर ही रोड की पीचिंग कर दी गई. सड़क के नीचे के भाग को खाली छोड़ दिया गया. इसके कारण जब सड़क पर वजन पड़ा तो सड़क धंस गई. हालांकि, सड़क घंसने की असली वजह क्या है ये तो जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें: अब इंतजार खत्म, पटना-रांची Vande Bharat Express का आज हुआ ट्राइल रन
Tags: #CorruptionInBihar #SheetlaMataMandir #TempleInPatna #patnacitynews #PatnaNews #biharlatestnews #BhagalpurBridgeAccident #PatnaTrafficPolice