भारतीय रेलवे हमेशा अपने यात्रियों का ध्यान रखता है. इस सिलसिले में निरंतर भारतीय रेलवे अग्रसर रहती है. बता दें, ट्रेन में दो तरह की टिकट होती है. एक रिजर्वेशन वाली टिकट और दूसरी जनरल टिकट. जहां रिजर्वेशन वाली टिकट ऑनलाइन बुक हो जाती है वहीं जनरल टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर जाना पड़ता था. हालांकि, अब इसकी जरूरत नहीं है. अब आप जनरल टिकट ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता है. इसलिए हम आपको आज बताएंगे कि कैसे जनरल टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.
UTS मोबाइल ऐप करें लोड
अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में रेलवे की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसकी मदद से आप कुछ मिनटों में टिकट बुक कर सकेंगे. यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से आप 20 किलोमीटर तक की दूरी का टिकट बुक कर सकते हैं. इससे पहले यात्री सिर्फ 5 किलोमीटर तक की दूरी का जनरल टिकट बुक कर सकते थे.
मंथली पास और सीजनल टिकट भी कर सकते हैं बुक
यही नहीं यूटीएस मोबाइल ऐप से आप सिर्फ जनरल टिकट ही नहीं बुक कर सकते बल्कि इससे मंथली पास और सीजनल टीकट की भी बुकिंग होती है. इस मोबाइल ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आप अपना समय बचा सकते हैं. साथ ही आपको रेलवे काउंटर की लंबी लाइन से भी छुटकारा मिलेगा.
इस ऐप पर टिकट बुक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- गुगल प्ले स्टोर से यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लोड कर लें.
- इस ऐप में जाकर साइन अप कर लें. इसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड नंबर फिल करें.
- इन सभी डिटेल को भरने के बाद आपके फोन में ओटीपी आएगा.
- आपको एक आईडी, पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर सेंड किया जाएगा.
- आईडी, पासवर्ड डालकर आपको मोबाइल ऐप पर लॉगिन करना होगा.
- टिकट बुकिंग करने के लिए मेन्यू से आपको नॉर्मल बुकिंग का ऑप्शन चुने.
- अब बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन के नाम दर्ज करें.
- इसके बाद टिकट का टाइप चुनें जैसे कि-एक्सप्रेस है या फिर पैसेंजर ट्रेन या फिर पोस्टल ट्रेन.
- इन सभी प्रॉसेस के बाद पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा.
- आपके पेमेंट करने के बाद टिकट प्रिंट करने का ऑप्शन आएगा. आप अपना टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जानें, भारत में कब लॉन्च होगा MOTOROLA EDGE 40 फोन?
Tags: #MobileTechnology #GeneralTicketBooking #OnlineGeneralTicketBooking