राष्टकवि रामधारी सिंह दिनकर (Ramdhari Singh Dinkar) की जयंती (Dinkar Jayanti) हर साल 23 सिंतबर के दिन मनाया जाता है. वहीं इस साल इस मौके पर दिनकर की प्रथम पाठशाला का उद्धार किया जाएगा. बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर के प्रथम पाठशाला के पुराने जर्जर भवन को मॉडल धरोहर के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सरकार से विशेष आवंटन की मांग की गई है. इसके बाद से ‘प्रथम पाठशाला’ के रूप में जाने जाने वाले मध्य विद्यालय बारो के पुराने भवन के धरोहर के रूप में विकसित करने को लेकर एक बार फिर से स्थानीय लोगों में आस जग रही है.
दरअसल, जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए बुधवार को मध्य विद्यालय बारो पहुंचे थे. इस दौराना उन्होंने विद्यालय के पठन-पाठन कार्य एवं विद्यालय प्रबंधन व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही बच्चों की संख्या एवं उनके पठन-पाठन व्यवस्था को लेकर भी निरीक्षण किया गया.
इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान विद्यालय परिसर में स्थित जर्जर भवन की ओर खींचना चाहा. भवन की जर्जर स्थिति को देख वे मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय सिंह से उस संबंध में जानकारी ली. उन्होंने माना कि उक्त भवन को अब तक धरोहर के रूप में विकसित हो जाना चाहिए था, लेकिन विद्यालय का सिर्फ छत ढलाई कर उसे अपनी दुर्दशा पर छोड़ दिया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने मॉडल धरोहर के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया है.