COVID-19 से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है Disease X, आखिर ये है क्या?

  • खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
Join Now
  • खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
Join Now

हमने मान लिया था कि कोरोना वायरस अब तक सबसे घातक और तेजी से फैलने वाली बीमारी है. लेकिन इंग्लैंड में डिजीज एक्स (Disease X) के नाम से जो नई बीमारी फैल रही है, वो इससे कहीं अधिक घातक हो सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह एक नई महामारी हो सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसे लेकर सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है. विशेषज्ञों का कहना है कि नए महामारी के कारण 50 मिलियन (पांच करोड़) से अधिक लोग चपेट में आ सकते हैं, जोकि एक बड़ा स्वास्थ्य जोखिम होगा. आइए, ऐसे में जानते हैं कि क्या है यह Disease X?

Disease X को लेकर क्या है विशेषज्ञों का कहना? 

  • डिजीज एक्स की वजह से दुनियाभर में 50 मिलियन तक मौतें हो सकती हैं. 
  • यह एक वायरस नहीं है बल्कि एक टर्म है. इस टर्म का मतलब होता है ऐसा इन्फेक्शन या बीमारी जिसके बारे में वर्तमान में जानकारी नहीं हो. 
  • WHO के चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने मई में जिनेवा में हुई वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की मीटिंग में इसे लेकर चेतावनी दी थी. कहा था कि यह कभी भी आ सकती है और इससे भारी संख्या में मौत हो सकती है. 
  • यह बीमारी किसी जानवर से फैल सकती है. 
  • अभी Disease X के लिए कोई वैक्सीन नहीं है. 

क्या है Disease X? 

बता दें, यह कोई बीमारी नहीं है. वास्तव में यह एक शब्द है. डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया, ‘डिजीज एक्स’ का उपयोग उस बीमारी को संदर्भित करने के लिए किया जाता है जो मानव में संक्रमण विकसित करती है. हालांकि, अगली महामारी के लिए कौन सी बीमारी कारक है, यह वायरस है या बैक्टेरिया या फंगस, अभी इसकी जानकारी नहीं है. साल 2018 में पहली बार डब्ल्यूएचओ ने इस टर्म का उपयोग किया था.

  • खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
Join Now
  • खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
Join Now