बिहार के सारण जिले से एक ऐसी बच्ची की तस्वीर सामने आ रही है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. सारण शहर के एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने विचित्र बच्ची को जन्म दिया. इस बच्ची के 4 हाथ और 4 पैर थे मानों कोई दिव्यशक्ति. देखते ही देखते उस नर्सिंग होम में मौजूद सभी व्यक्ति इस बच्ची को देखने आने लगे. यहां तक की डॉक्टर भी ऐसा देख कर हैरान थे.
चमत्कारी बच्ची की खबर मिलते ही वार्ड में जुट गई भीड़
बता दें कि बीती रात सारण के एक निजी नर्सिंग अस्पताल में प्रिया देवी नाम की एक महिला ने विचित्र बच्ची को जन्म दिया. इस बच्ची के 4 हाथ और 4 पैर थे. यही नहीं उसके कान भी चार थे. डॉक्टर भी इस बच्ची को देखकर दंग रह गए. इसके बाद उस बच्ची की जांच में सामने आया कि उसके पास दो ह्रदय और दो रीढ़ की हड्डी थी.
कुछ ही देर में अधिक अंगों वाली बच्ची की खबर पूरे अस्पताल में फैल गई. इसके बाद अस्पताल में मौजूद इस चमत्कारी बच्चे के दर्शन के लिए सभी जुट गए. पर दु:ख की बात यह है कि ये चमत्कारी बच्ची 20 मिनट से ज्यादा जीवित नहीं रह पाई. बता दें यह बच्ची ऑपरेशन से पैदा हुई थी.
परिजनों पर टूटा दु:खों का पहाड़
परिजनों का कहना है कि प्रिया पहली बार गर्भवती हुई थीं. इस वजह से उनके परिवार में खुशी का माहौल था. बच्चे को लेकर वो काफी उत्साहित थे. लेकिन शायद ये खुशी उनकी किस्मत मेमें नहीं थी. तभी तो बच्ची ने 20 मिनट बाद ही दम तोड़ दिया. परिवार वालों ने मीडिया को बताया कि प्रिया के 9 महीने का समय पूरा हो गया था पर उन्हें प्रसव नहीं हो रहा था. इस वजह से परिवार वाले परेशान थे. डॉक्टर ने जांच के बाद ऑपरेशन करवाने की सलाह दी. तब परिवार और प्रिया की रजामंदी से ऑपरेशन किया गया. फिलहाल प्रिया तो स्वस्थ्य हैं लेकिन अपने बच्चे को खोने का दर्द उनके चेहरे से झलक रहा है.
डॉक्टर ने बताया चार हाथ और चार पैर होने का कारण
वहीं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का कहना है कि ऐसे केस बहुत कम आते हैं. ऐसा तब होता है जब गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते हैं. इस प्रक्रिया में कई बार दोनों अंडे एक दूसरे से अलग नहीं हो पाते तब ऐसे बच्चे का जन्म होता है. डॉक्टर ने कहा कि ऐसे मामलों में गर्भवती महिला को काफी परेशानी होती है. प्रिया के साथ भी ऐसा ही हुआ.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर की शाही लीची अब दुबई और सऊदी अरब पहुंच रही है
Tags: #BiharNews #LatestBihariNews #SaranNews #LocalNews #PregnancyNews