दरभंगा स्थित डीएमसीएच (DMCH) में डॉक्टर्स डे (Doctor’s Day) के मौके पर लगभग 2 दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इन डॉक्टरों ने DMCH के रीजनल रक्तदान शिविर केे माध्यम से रक्तदान कर डॉक्टर्स डे मनाया. डीएमसीएच के डॉक्टरों ने ऐसा कर के एक अनोखा मिसाल कायम किया. अब इन डॉक्टरों की प्रशंसा हो रही है.
बता दें, इस मौके पर डीएमसीएच के अधीक्षक एवं उपाध्यक्ष ने इस शिविर का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है. वहीं डॉक्टर्स डे के अवसर पर कहा कि समाज के किसी भी तरह के समस्याओं से उबरने में चिकित्सक का एक अनोखा योगदान होता है. वहीं इस मौके पर 31 से अधिक डॉक्टर मौजूद थे. इनका कहना है कि इससेे अधिक से अधिक लोग जागरुक होंगे और रक्तदान जैसे महादान में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: SAWAN SPECIAL: 2023 के टॉप 10 बोलबम भोजपुरी गाने
Tags: #DMCH #DoctorsDay #DarbhangaNews #BloodDonationCamp ##BloodDonationCampInDarbhanga #Biharnews #DoctorsDayCelebfrationInBihar