नगर निगम की सुस्ती से है परेशान DMCH, कई विभाग में घुटने भर पानी में चल रहा है इलाज

बिहार में मानसून आ चुका है. बिहार के दरभंगा जिले में बारिश ने तबाही मचा दी है. दरभंगा जिले के डीएमसीएच (DMCH) में लगभग 4 दिनों के बाद भी कई वार्ड में बारिश का पानी जमा है. एंटी एवं मेडिसिन डिपार्टमेंट में अभी भी कई जगह जल का जमावड़ा लगा हुआ है. डीएमसीजीएच में जलजमाव के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डीएमसीएच में हुए जलजमाव के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज एक वार्ड से दूसरे वार्ड नहीं जा पा रहे हैं. लेकिन नगर निगम अब भी सुस्त पड़ी हुई है. वार्ड में जलजमाव के कारण कई सारे डॉक्टर पानी में घुसकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. कई सारे हेल्थ वर्कर्स जैसे कि नर्स आदि अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. साथ ही उन्हें उचित सेवा देने का काम कर रहे हैं.

अस्पताल प्रबंधन की ओर से कई सारे वार्ड से पंपिंग सेट द्वारा पानी निकाला जा रहा है. अभी तक डीएमसीएच के प्रशासनिक भवन से पानी नहीं निकला है. नगर निगम की सुस्ती के कारण लोग परेशान हैं. वहीं एमबीबीएस पीजी की महिला छात्रावास एवं यूजी के छात्रावास में घुटना भर पानी लगा हुआ है. इससे छात्रों को एवं डॉक्टर्स को आने जाने में काफी परेशानी होती है.

यह भी पढ़ें:- मानसून का प्रभाव: DMCH में एक ही परिवार के 4 लोग डायरिया से ग्रसित

टैग्स- #darbhanganews #biharnews #latetsnews #dmch #waterloggingindmch #floodinbihar #patnaflood