दरभंगा (Darbhanga) स्थित डीएमसीएच (DMCH) के बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) के छात्रों के छात्रावास संबंधित परेशानी अब कम होता दिख रहा है. डीएमसीएच की ओर से सरकार को इस विषय में पत्र लिखा गया था. वहीं इस पत्र पर एक्शन लेते हुए सरकार की ओर से बीएससी नर्सिंग के छात्रों को डीएमसीएच के पावर ग्रिड विश्राम सदन में प्रथम एवं द्वितीय तला मुहैया कराए जाने की बात कही गई है. अब डीएमसीएच के पावर ग्रिड विश्राम सदन का इस्तेमाल बीएससी नर्सिंग के छात्रों के छात्रावास के रूप में होगा.
बीएससी नर्सिंग के छात्रों को हॉस्टल के कारण करना पड़ रहा था मुश्किलों का सामना
दरअसल, डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग के छात्रों की हॉस्टल संबंधित परेशानी झेलनी पड़ रही थी. सरकार द्वारा बीएससी नर्सिंग के छात्रों को पहले से ही हॉस्टल मुहैया कराया जा चुका था. लेकिन इसमें डीएमसीएच के ऑर्थों एवं सर्जरी विभाग चल रहा है. इस कारण नर्सिंग के छात्रों को बाहर के लॉज एवं किराए के मकानों का रुख करना पड़ रहा है. साथ ही इन छात्रों को कई तरह के आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज की ओर से इस मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को पत्र लिखा गया. इस पत्र के जवाब के रूप में डीएमसीएच के पावर ग्रिड विश्राम सदन को इन छात्रों के छात्रावास के रूप में मुहैया कराया जाएगा.
हॉस्टल की समस्या का हल होते देख छात्र बेहद खुश हैं
एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार, डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग के छात्रों को अभी शिफ्ट नहीं कराया गया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इन छात्रों को छात्रावास मुहैया कराया जाएगा. इन छात्रों ने डीएमसीएच के प्राचार्य, जिला अध्यक्ष महोदय एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर समस्या का समाधान मांगा था. वहीं अब इस समस्या का समाधान होते देख इनमें खुशी की लहर दौड़ गई.
यह भी पढ़ें: BIHAR POLICE CONSTABLE 2023: बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए जारी हुआ लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम
Tags: #DMCHNews #DarbhangaNews #AIIMSInDarbhanga #NursingStudents #BScNursingInDMCH