आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक ऐसे अभिनेता हैं जो हमेशा अपने अलग तरह के रोल और फिल्म के लिए जाने जाते हैं. फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl 2) भी इस लिस्ट में शामिल है. जहां ड्रीम गर्ल से उन्होंने फैंस को सरप्राइज दिया था वहीं ड्रीम गर्ल 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) के जरिए अपनी पहली झलक दर्शकों को दिखा दी है. अब अभिनेता ने घोषणा की है कि ड्रीम गर्ल 2 का टीजर (Dream Girl 2 Teaser Out) आज रात जारी होने वाला है. वहीं संभावना है कि कल इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा.
Dream Girl 2 Teaser Out: आयुष्मान ने दिखाई अपनी झलक!
दरअसल, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने एक इंस्टा पोस्ट (Ayushmann Khurrana Instagram) कर के अपनी फिल्म का एक झलक साझा किया है. इस पोस्टर में आयुष्मान पर्दे के पीछे से झांक रहे हैं. इस पोस्टर में अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी दिख रही हैं.
थिएटर में रिलीज की जाएगी ये फिल्म
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, “ ये है परी, मेरी ड्रीम गर्ल!” वहीं अभिनेता ने जानकारी दी कि इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगी और येे फिल्म 25 अगस्त को थिएटर में आएगी.
यह भी पढ़ें: फिल्म ROCKY AUR RANI KI PREM KAHANI आज थिएटर में हुई रिलीज, आलिया-रणवीर की जोड़ी देख पागल हुए फैंस
Tags: #BollywoodNews #DreamGirl2 #dreamgirlteaser #dreamgirltrailerout #dreamgirlmovienews #dreamgirl2intheatre #AyushmannkhurranaMovies #AnanyaPanday