सरकारी अस्पतालों में अक्सर डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी ड्रेसकोड में नहीं रहते. ऐसे में मरीज के परिजनों उन्हें पहचानने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में पता नहीं चलता कि कौन डॉक्टर है, कौन स्वास्थ्य कर्मी है और कौन आम नागरिक. इसी फर्क को आसान करने के लिए और मरीजों के परिजनों की दुविधा का हल निकालने के लिए पीएमसीएच के अधीक्षक नेे बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि पीएमसीएच में अब ड्रेसकोड (Dress Code In PMCH) अनिवार्य हो गया है.
आम जन परेशान न हों इसलिए पटना के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर ने ड्रेसकोड को लेकर एक चेतावनी पत्र जारी किया है. इस पत्र के अनुसार, पीएमसीएच में ड्रेसकोड को अनिवार्य कर दिया गया है. अब डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी सभी को ड्रेसकोड पहनना होगा. पीएमसीएच के डॉक्टर से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों तक सभी को इस आदेश का पालन करना होगा.
ड्रेसकोड की अनिवार्यता सीनियर रेजिडेंट्स, स्टूडेंट्स, प्रोफेसर्स के लिए भी इसे अनिवार्य किया गया है. पीएमसीएच अधीक्षक ने कहा है कि ड्रेसकोड का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी. हमें मिली जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्राचार्य और अधीक्षक की संयुक्त बैठक होगी. इसमें पीएमसीएच के सभी एचओडी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में ड्रेसकोड से जुड़ी बातों को रखा जाएगा.
यह भी पढे़ं: बिहार से किसने लगाई थी बाबा बागेश्वर के लिए Y सुरक्षा की गुहार?
टैग्स-#PMCHDoctorsNews #PMCHDressCodeNews #NewRuleinPMCH #DressCodeInPMCH